उसे मैं कैसे कह दूँ प्यार..!
#उसे #मैं #कैसे #कह #दूं #प्यार
आँसू जल से जिसको सींचा,
दिल का वो अनमोल बगीचा,
उस उपवन ने ही एक दिन जब,
किया मेरा अपमान ,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार..
मुझमे तो 'हेमन्त' अटल था,
उसमे उसका अहं प्रबल था,
इसी विरोधाभास में खोया,
जो मैंने सम्मान ,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार...
माँगा जिसको खुद को देकर,
पाया अपना सब कुछ खोकर,
उसने ही जब तोड़ा मेरे,
सपनो का संसार ,
उसे मै कैसे कह दूं प्यार....
जीवन का अनमोल खजाना,
मैने जिसके नाम लुटाया,
सपने जिसके खातिर देखे,
दर-दर की ठोकर भी खाया,
उसने मेरा छीनना चाहा,
जीने का अधिकार,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार...
#जीवन #पथ #पर #जिसने #छीना ,#अधरों #से #मुस्कान,
#उसे #मैं #कैसे#कह #दूं #प्यार
#हेमन्त #राय
आँसू जल से जिसको सींचा,
दिल का वो अनमोल बगीचा,
उस उपवन ने ही एक दिन जब,
किया मेरा अपमान ,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार..
मुझमे तो 'हेमन्त' अटल था,
उसमे उसका अहं प्रबल था,
इसी विरोधाभास में खोया,
जो मैंने सम्मान ,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार...
माँगा जिसको खुद को देकर,
पाया अपना सब कुछ खोकर,
उसने ही जब तोड़ा मेरे,
सपनो का संसार ,
उसे मै कैसे कह दूं प्यार....
जीवन का अनमोल खजाना,
मैने जिसके नाम लुटाया,
सपने जिसके खातिर देखे,
दर-दर की ठोकर भी खाया,
उसने मेरा छीनना चाहा,
जीने का अधिकार,
उसे मैं कैसे कह दूं प्यार...
#जीवन #पथ #पर #जिसने #छीना ,#अधरों #से #मुस्कान,
#उसे #मैं #कैसे#कह #दूं #प्यार
#हेमन्त #राय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें