बस यही बात है..!

#बस #यही #बात #है!

ये हंसी रात है ,कुछ सवालात है,
नींद गायब हुई,ऐसी क्या बात है,
एक पुरानी थी डफली अचानक बजी,
मन से झंकार  सरगम नयन तक सजी,
बस यही सुन के ही नींद गायब हुई,
बस यही बात है ,बस यही बात है।

श्वास भी बांसुरी बन के बजने लगी,
प्रीत के सरगमो सी वो सजने लगी,
फिर जो सरगम सजे वो सुनाई दिए,
फेसबुक पर वो हमको दिखाई दिए,
बस यही देख के नींद गायब हुई,
बस यही बात है ,बस यही बात है,

नींद आयी मुझे एक पल के लिए,
सारी यादें स्वपन बन के छाने लगीं,
स्वप्न में भी मुझे अब वही दिख रही,
बैठ के पास मेरे जगाने लगी,
एक पल के लिए मैं बहुत खुश हुआ,
स्वप्न ही स्वप्न में उन ने मुझको छुआ,
उनके छूते मेरी नींद गायब हुई,
बस यही बात है ,बस यही बात है!

#हेमन्त #राय

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिल_टूटना.....

Sath khada tha koi..!

मेरी दास्तान..!