अमरनाथ हमला....
यह हमला है नही महज़
शिवभक्तों के भारी बस पर,
यह हमला है भारत माँ के
पावन अक्षुण अस्मत पर,
यह हमला है लोकतंत्र के
प्रबल प्रवर्तक भारत पर,
यह हमला है दिल्ली वाली
वृत्ताकार इमारत पर,
यह हमला है भारत के
गरिमामय श्रेष्ठ सिंहासन पर,
यह हमला है मोदी के
अंगार उगलते भाषण पर,
यह हमला है शिवभक्तो पर,
शिव पर,शिव की महिमा पर,
यह हमला है भारत माता के
आंचल की गरिमा पर,
यह हमला है काश्मीर के
स्वर्ण समेकित धूल पर,
यह हमला है शिवशंकर
के डमरू और त्रिशूल पर!
स्वरचित- हेमन्त राय...!
शिवभक्तों के भारी बस पर,
यह हमला है भारत माँ के
पावन अक्षुण अस्मत पर,
यह हमला है लोकतंत्र के
प्रबल प्रवर्तक भारत पर,
यह हमला है दिल्ली वाली
वृत्ताकार इमारत पर,
यह हमला है भारत के
गरिमामय श्रेष्ठ सिंहासन पर,
यह हमला है मोदी के
अंगार उगलते भाषण पर,
यह हमला है शिवभक्तो पर,
शिव पर,शिव की महिमा पर,
यह हमला है भारत माता के
आंचल की गरिमा पर,
यह हमला है काश्मीर के
स्वर्ण समेकित धूल पर,
यह हमला है शिवशंकर
के डमरू और त्रिशूल पर!
स्वरचित- हेमन्त राय...!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें